नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शहर में इलेक्ट्रिक ऑटो की खरीद और पंजीकरण की सुविधा के लिए माई ईवी (My EV) नाम का एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। सरकार ने घोषणा की है कि वह दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत लोन पर ई-ऑटो खरीदने वालों को 5 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन (सब्सिडी) भी दिया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल कई विकल्प प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ये एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
क्या होगा खास?
मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक ऑटो पर दी जाने वाली ब्याज दर सबवेंशन 30,000 की खरीद प्रोत्साहन पर 25,000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करेगी। बयान में यह भी बताया गया है कि ईवी की खरीद पर ऋण पर 5 प्रतिशत का ब्याज सबवेंशन दिल्ली ईवी नीति के तहत 30,000 के लागू खरीद प्रोत्साहन और 7,500 तक के प्रोत्साहन प्रोत्साहन के अतिरिक्त होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से एक इलेक्ट्रिक ऑटो उपभोक्ता 25,000 अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने में सक्षम होगा।
यह पोर्टल लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) धारकों को ई-ऑटो खरीदने और दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किए गए प्रोत्साहनों का दावा करने में सक्षम बनाएगा। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ ई-ऑटो के लिए कुल 4,261 एलओआई दिए जा रहे हैं। सरकार ने इस उद्देश्य के लिए वेबसाइट विकसित करने के लिए कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) के साथ समझौता किया है। इस पोर्टल को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ बनाया गया है।
केवल इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए है ये योजना
दिल्ली सरकार के मुताबिक ये योजना वर्तमान में केवल इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए चालू की गई है। यह जल्द ही दिल्ली में लिथियम-आयन-आधारित ई-रिक्शा, ई-कार्ट और इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स वाहनों के लिए भी उपलब्ध होगी।