कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजधानी देहरादून में भी डाले जा रहे हैं वोट । कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
करण माहरा ने कहा की दोनों वोटर हमारे सीनियर है और दोनों ही वोटरो को अपील कर रहै है जिसको जहा वोट करना है वो वहां करे।वोटरो मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है आपस मे क्यास लगाया जा रहा है की कौन जीतेगा। इस वोटिंग मे दूर दूर से लोग वोटिंग करने को आए है इसमें उत्तराखंड के कुल 222 डेलीगेट मतदान करेंगे। इनमें से सात डेलीगेट राज्य से बाहर हैं, वो अपने-अपने अलग राज्यों या दिल्ली से मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सभी डेलीगेटस से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और हाईकमान ने सभी को वोटिंग के लिए स्वतंत्र किया है। इस चुनाव में दो प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खडगे और शशि थरूर प्रत्याशी मैदान में हैं।