शीतकालीन सत्र के पहले दिन आर्य कन्या इंटर कॉलेज से 34 छात्राओं ने देहरादून आकर सदन की कार्यवाही को दर्शक दीर्घा मे बैठकर देखा।
कार्यवाही के मध्य मे विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने सभी छात्राओं और टीचरो को भोजन कराया और सत्र मे बैठकर क्या सीखा इस पर चर्चा की।
छात्राओं के साथ आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्या रेनू नेगी, अध्यापिका रश्मि चौधरी, उमा नेगी और दर्शनी रावत उपस्थित थे।