उत्तराखंडस्वास्थ्य

जीवन दायिनी 108 एम्बुलेंस पर गहराया संकट

उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा 108 चलाने वाले ड्राइवर के शोषण का पर्दाफाश किया गया. उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि 108 चलाने वाले ड्राइवर के तनख्वाह से टायर घिस जाने के नाम पर पैसे काटे जा रहे हैं एक कर्मचारी से लगभग चार हजार तीन हजार 6000 हजार और 7000 रुपए काटे जा रहे हैं.


आपको बता दें कि 108 एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर की सैलरी मात्र ₹10000 प्रति महीने होती है उनकी सैलरी से यदि इतने रुपए काटे जा रहे हैं तो उनको बचता ही क्या है.. आगे उन्होंने कहा की उत्तराखंड क्रांति 108 के ड्राइवरों के साथ हो रहे शोषण का पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है.

वही 108 के जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने बताया कि 108 का एक टायर 40000 से 45000 किलोमीटर तक चलता है लेकिन ड्राइवर की लापरवाही के कारण टायर जल्दी घिस जाता है जब ड्राइवर से इस बाबत प्रश्न पूछा जाता है तो वे निरुत्तर हो जाते हैं इसलिए उनकी तनख्वाह से कुछ पैसे काट लिए जाते हैं। साथ ही साथ अनिल शर्मा ने बताया कि यह पुराने समय से होते आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *