उत्तराखंड प्रदेश मुख्यालय में 2 दिनों से लगातार हार को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही थी। इसी कड़ी में आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पर्यवेक्षक अविनाश पंडित ने पत्रकार वार्ता करते हुए पार्टी को मिली करारी हार पर बताया कि सांप्रदायिकता और पोलराइजेशन की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक भूमिका के साथ एक रोडमैप के लेकर उत्तराखंड की जनता के बीच चुनाव के दौरान पहुंची थी, इसका उद्देश्य था कि बीते 5 सालों में भाजपा का विफल कार्यकाल रहा। इसको लेकर हमने लोगों के समक्ष सकारात्मक भूमिका रखें और लोगों से विश्वास रखने का प्रयत्न किया लेकिन सांप्रदायिकता और पुलवराइजेशन की वजह से हम लोगों का विश्वास नहीं जीत पाए। उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों से 70 विधानसभाओं के प्रत्याशियों पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से जानने की कोशिश की कि क्या कारण रहे कि हम लोगों का विश्वास नहीं जीत पाए। हालांकि उन्होंने कहा कि 2017 के मुकाबले इस बार कांग्रेस को 4.39 प्रतिशत मत पड़े हैं ऐसे में कांग्रेस की इस बार सीटें बढ़ी है लेकिन हम भले ही बहुमत नहीं जीत पाए मगर कांग्रेस आगामी समय में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करेंगी