उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित बाल विधानसभा में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पहुंचकर 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया| इस मौके पर ऋतु खंडूडी ने विधानसभा के सत्र संचालन एवं विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी बाल विधायकों के साथ साझा की|
चतुर्थ बाल विधान सभा 2022 कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाल विधायकों को सम्बोधित किया गया, जिसमें विधानसभा की कार्यवाही व प्रश्नकाल सत्र के सम्बन्ध में प्रतिभागियों से वार्ता की गई। प्रतिभागी बाल विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से प्रश्नकाल व विधानसभा की प्रकिया से सम्बन्धित मुद्दो पर विस्तृत रूप से बातचीत कर अपने सवाल का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागी बाल विधायकों द्वारा भी पोक्सो, नशा खोरी, लिंगानुपात व भ्रुणहत्या जैसे गम्भीर मुद्दो पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग और प्लान इंडिया इंटरनेशनल के संयुक्त प्रयास से बाल विधानसभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं प्रदेश के 70 बाल विधायक देहरादून पहुंच चुके हैं वहीं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि बाल विधानसभा के गठन से बच्चों में चहुमुखी विकास हो रहा है बच्चे भी राजनीति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और बच्चों को सकारात्मक राजनीति करने की विषय में बताया जा रहा है क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिए इन्हें अभी से ही एक मंच देकर इनके सामरिक विकास की ओर ध्यान दिया जा रहा है आगे उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य है जिन्होंने बाल विधानसभा के कांसेप्ट को क्रिएट किया।