नहीं रही हीरा बेन मोदी दो दिन से हॉस्पिटल मे थी भर्ती, प्रधानमंत्री ने लिखा भावुक पत्र, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हीराबेन मोदी जी का हुआ निधन वे 99 वर्ष की थी पिछले 2 दिनों से उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उन्होंने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली, इसपर प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए अपनी माता जी के लिए लिखे ये भावुक शब्द “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है”