उत्तराखंडदुर्घटनास्वास्थ्य

मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF ने टनल में फंसे श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का दिया आश्वसन

उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों से श्री मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF द्वारा अभी अभी वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनकी कुशलता ली गयी है।

श्रमिकों द्वारा बताया गया कि वे सब ठीक है और शीघ्र ही रेस्क्यू किये जाने हेतु आशाप्रद है। कमान्डेंट SDRF द्वारा उनका होंसला बढाते हुए धैर्य और हिम्मत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया व उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही कम्प्रेसर के माध्यम से आज उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री( चना,बादाम,बिस्कुट,ओ०आर०एस, ग्लूकोस इत्यादि)व कुछ दवाइयां(सरदर्द, बुखार) भी पहुंचाई गई।


टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु राहत एवं बचाव अभियान गतिमान है। कमान्डेंट SDRF स्वयं मौके पर राहत एवं बचाव कार्यो का नेतृव कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *