देहरादून डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने की यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मुलाकात
यूक्रेन से अब तक उत्तराखंड के कुल 63 विद्यार्थी सकुशल वापस आ चुके हैं। प्रदेश के 282 लोग यूक्रेन और उसके आसपास के देशों में फंसे हैं।
यूक्रेन में फंसे छात्रों के सकुशल वापसी के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यूक्रेन से गुरुवार सुबह तक विभिन्न विमानों से अब तक उत्तराखंड के 63 छात्र अपने देश पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि डीएम डॉ आर राजेश कुमार देहरादून कारगी चौक स्थित यूक्रेन में फंसे छात्र समृद्धि और विनायक थपलियाल के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें छात्रों की जल्द भारत वापस लाने की बात कही।