शुद्धता और स्वच्छता की एकमात्र मिठाई की दुकान – कुमार स्वीट शॉप
व्यापारी पर्व त्योहार के समय कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की चाहत में मिलावटी खोवा और मेवा का उपयोग करने से भी बाज नहीं आते है।
जब बात की जाए देहरादून शहर के मिठाई दुकानों की तो देहरादून शहर में नामचीन दुकान राजपुर रोड स्थित कुमार स्वीट है जहां की मिठाइयां शहर के लोगों की पहली प्राथमिकता बनी है। कुमार स्वीट्स में मिठाई की क्वालिटी बहुत ही उत्तम और स्वादिष्ट मानी जाती है। कुमार स्वीट्स हेल्थ और हाइजीन के सारे पैमाने पर खरा उतर रहा है।
कुमार स्वीट्स के मालिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी कुमार स्वीट्स की दुकान पालन कर रही है यानी कि मिठाई पर एक्सपायरी डेट और मैन्युफैक्चरिंग डेट दोनों को लिखा गया है जब इस बाबत फ़ूड अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि कुमार स्वीट्स की मिठाइयां शहर में सबसे अच्छी और ताजी मिठाइयां है कुमार स्वीट्स कहीं से भी आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर नहीं आता है.कुमार स्वीट्स के अधिकारी ने आगे बताया की त्योहार का सीजन हो या पूरे साल का समय हो कुमार स्वीट्स हमेशा शुद्धता,क्वालिटी और सफाई पर पूर्ण ध्यान देती है और यह उसकी पहली प्राथमिकता भी रहती है जिस कारण कुमार स्वीट्स देहरादून के लोगों की पहली पसंद बनी है. आगे भी यह दुकान देहरादून वासियों की पहली पसंद रहेगी।