उत्तराखंड

dgp अभिनव कुमार ने प्रेस वार्ता कर हरिद्वार में हुए एनकाउंटर के बारे मे दी जानकारी

वार्ता में dgp ने बताया कि नानकमत्ता गुरूद्वारे में बाबा तरसेम सिंह की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गयी थी वहीँ इस पूरे हत्याकांड में पंजाब की कुख्यात गोल्डी ब्रार और लौंरेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की संभावनाएं भी नज़र आ रही हैँ वहीँ हत्याकांड से पहले 7 दिन तक़ गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों ने गुरूद्वारे की रेकी की थी जिस वजह से यह तो साफ हो जाता है कि तरसेम सिंह का कोई करीबी इस हत्याकांड में सीधे रूप से सम्मिलित है |

इस पूरे मामले में 11 षड़यंत्रकारीयों को चिन्हित किया गया था जिसमे 1 एनकाउंटर में मारा जा चुका है, 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीँ 3 आरोपी फिलहाल फरार चल रहें हैँ हालांकि किन कारणों से इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था इसके बारे में पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है

इस हत्या में कई नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आ रहे हैँ ऐसे संकेत पुलिस की तरफ से ज़रूर दिए गए हैँ हालांकि कौन यह लोग हो सकते हैँ इस जानकारी को पुलिस पूरी तरह से गोपनीय रखना चाहती है

वहीँ इस हत्या की साज़िश में शामिल सभी आरोपी जल्द जेल की सालाखों के पीछे होंगे ऐसा dgp अभिनव कुमार ने आश्वासन दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *