गुच्चूपानी में भूमाफियो ने कई करोडो की जमीन पर किया कब्ज़ा, जाँच में धांधली खुलकर आई सामने।
गुच्चूपानी के पास जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए कागजों में महिला संत को पुरुष बना डाला। डीएम से शिकायत के बाद मामले की जांच हुई तो खुलासा हुआ।
गुच्चूपानी के पास जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए भू माफिया ने मृत महिला संत को जिंदा दिखा दिया। यही नहीं महिला की जगह उन्हें पुरुष दर्शाकर फर्जी तरीके से जमीन को कब्जा लिया गया। करीब 25 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को अवैध तरीके से कब्जाने की शिकायत डीएम से हुई तो जांच की गई। जांच में धांधली खुलकर सामने आ गई।